हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना से जबरन जब्त ट्रैक्टर ले जाने के मामले में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) समेत 6 ट्रैक्टर चालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं विधायक ने भी कटकमदाग थाना (Katkamdag Police Station) पर एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढे़ं: विधायक की दबंगई! थाना में जब्त बालू का ट्रैक्टर जबरन ले गए समर्थक, प्रशासन मौन
हजारीबाग के कटकमदाग थाना पुलिस ने सोमवार को बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त किया था. मंगलवार को विधायक अंबा प्रसाद के समर्थक उनकी उपस्थिति में जब्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन थाने से लेकर चले गए थे. इस मामले में प्रशासन ने अब शक्ति दिखाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जब्त किए सभी 6 ट्रैक्टर मालिक समेत बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं विधायक ने भी कटकमदाग थाना के खिलाफ अभद्र व्यवहार समेत अन्य आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है.
विधायक और प्रशासन के बीच बहस
सोमवार की रात कटकमदाग सीओ वीरेंद्र कुमार ने फतह जंगल के नजदीक बालू लदे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया था. पुलिस को देखते ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर को वहीं छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. सभी ट्रैक्टर को थाना में रखा गया था. मंगलवार की सुबह विधायक अंबा प्रसाद के समर्थक विधायक की उपस्थिति में ही थाना पहुंचा और जबरन बालू लदे ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. इस बात को लेकर विधायक और प्रशासन के बीच में तू- तू- मैं-मैं- भी हो गई, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था. 2 घंटे तक विधायक थाना में मामला सुलझाने में लगी रही थी.
इसे भी पढे़ं: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट; तीन घायल, एक की हालत गंभीर
जब्त सामानों को थाने से ले जाने के लिए कोर्ट की अनुमति जरूरी
जानकारी के अनुसार पुलिस कस्टडी से कोई भी सामान बिना कोर्ट की इजाजत के कोई नहीं ले जा सकता है, लेकिन थाना से कैसे विधायक के समर्थक जबरन बालू लदे ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.