हजारीबाग: ईटीवी भारत के हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के हेदलाग जंगल में हजारों पेड़ काटने के मामले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आखिरकाकर अधिकारी जागे हैं. आखिरकार वन विभाग के अफसरों ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कटी लकड़ी भी कई घरों से जब्त किया है. इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग की टीम जांच भी कर रही है. जमीन की माप भी करा रही है.
ETV BHARAT IMPACT: हेदलाग जंगल के पेड़ काटने के मामले में 11 के खिलाफ एफआईआर, सांसद ने कहा-सरकार से करेंगे बात - हेदलाग जंगल
हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के हेदलाग जंगल में हजारों पेड़ काटने के मामले में अब वन विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जमीन की माप भी कराई जा रही है. इसके अलावा हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने इस मामले में राज्य सरकार के अफसरों से बात करने की बात कही है.
हेदलाग जंगल
हजारीबाग: ईटीवी भारत के हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के हेदलाग जंगल में हजारों पेड़ काटने के मामले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आखिरकाकर अधिकारी जागे हैं. आखिरकार वन विभाग के अफसरों ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कटी लकड़ी भी कई घरों से जब्त किया है. इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग की टीम जांच भी कर रही है. जमीन की माप भी करा रही है.
Last Updated : Feb 16, 2021, 10:17 PM IST