ETV Bharat / state

जूनियर इंजीनियर को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बिजली बिल वसूलने पहुंचा था गांव

हजारीबाग के इचाक थाना (Ichak Police Station) क्षेत्र के भरजो गांव में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि कनीय अभियंता (Junior Engineer) बकाया बिजली बिल और अवैध कनेक्शन काटने पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने अभियंता के साथ मारपीट करने लगे. हालांकि, इस मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

fighting-with-engineer-arrived-to-cut-illegal-electricity-connection-in-hazaribag
बिजली बिल वसूलने और अवैध कलेक्शन काटने पहुंचे कनीय अभियंता के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:24 AM IST

हजारीबागः जिले के इचाक थाना (Ichak Police Station) क्षेत्र के भरजो में बिजली विभाग के कनीय अभियंता बिजली बिल और अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे. कनीय अभियंता (Junior Engineer) के पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ बकझक शुरू हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अभियंता की जमकर पिटाई कर दी. स्थिति यह है कि अभियंता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःबिजली काटे जाने के विरोध में हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने लगाया ताला

आम लोग समय से बिजली बिल का भुगतान करें. इसको लेकर समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से अपील भी की जाती है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. इसके बावजूद आमलोग बिजली भुगतान नहीं करते हैं. इस स्थिति में बिजली विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है.

देखें पूरी खबर

गाड़ी को भी किया गया क्षतिग्रस्त

भरजो गांव में बिजली बिल वसूलने और अवैध कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने लाठी के साथ लोहे की रॉड से भी हमला किया. इससे जेई गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने अमित कुमार की गाड़ी को भी क्षति करने की कोशिश की.

दर्ज कराई गई प्राथमिकी

कनीय अभियंता के साथ हुई मारपीट की घटना को बिजली विभाग गंभीरता से लिया और प्राथमिकी दर्ज कराई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कनीय अभियंता को बचाया गया. इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि 12 अप्रैल को भी विद्युत विभाग के पदाधिकारी इचाक जांच करने के लिए गए थे. उस समय भी पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यहार किया गया था.

हजारीबागः जिले के इचाक थाना (Ichak Police Station) क्षेत्र के भरजो में बिजली विभाग के कनीय अभियंता बिजली बिल और अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे. कनीय अभियंता (Junior Engineer) के पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ बकझक शुरू हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अभियंता की जमकर पिटाई कर दी. स्थिति यह है कि अभियंता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःबिजली काटे जाने के विरोध में हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने लगाया ताला

आम लोग समय से बिजली बिल का भुगतान करें. इसको लेकर समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से अपील भी की जाती है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. इसके बावजूद आमलोग बिजली भुगतान नहीं करते हैं. इस स्थिति में बिजली विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है.

देखें पूरी खबर

गाड़ी को भी किया गया क्षतिग्रस्त

भरजो गांव में बिजली बिल वसूलने और अवैध कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने लाठी के साथ लोहे की रॉड से भी हमला किया. इससे जेई गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने अमित कुमार की गाड़ी को भी क्षति करने की कोशिश की.

दर्ज कराई गई प्राथमिकी

कनीय अभियंता के साथ हुई मारपीट की घटना को बिजली विभाग गंभीरता से लिया और प्राथमिकी दर्ज कराई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कनीय अभियंता को बचाया गया. इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि 12 अप्रैल को भी विद्युत विभाग के पदाधिकारी इचाक जांच करने के लिए गए थे. उस समय भी पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यहार किया गया था.

Last Updated : Jul 25, 2021, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.