हजारीबागः जिले के इचाक थाना (Ichak Police Station) क्षेत्र के भरजो में बिजली विभाग के कनीय अभियंता बिजली बिल और अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे. कनीय अभियंता (Junior Engineer) के पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ बकझक शुरू हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अभियंता की जमकर पिटाई कर दी. स्थिति यह है कि अभियंता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःबिजली काटे जाने के विरोध में हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने लगाया ताला
आम लोग समय से बिजली बिल का भुगतान करें. इसको लेकर समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से अपील भी की जाती है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. इसके बावजूद आमलोग बिजली भुगतान नहीं करते हैं. इस स्थिति में बिजली विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है.
गाड़ी को भी किया गया क्षतिग्रस्त
भरजो गांव में बिजली बिल वसूलने और अवैध कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने लाठी के साथ लोहे की रॉड से भी हमला किया. इससे जेई गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने अमित कुमार की गाड़ी को भी क्षति करने की कोशिश की.
दर्ज कराई गई प्राथमिकी
कनीय अभियंता के साथ हुई मारपीट की घटना को बिजली विभाग गंभीरता से लिया और प्राथमिकी दर्ज कराई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कनीय अभियंता को बचाया गया. इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि 12 अप्रैल को भी विद्युत विभाग के पदाधिकारी इचाक जांच करने के लिए गए थे. उस समय भी पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यहार किया गया था.