ETV Bharat / state

हजारीबाग में फुटबॉल मैच के दौरान दो गुटों में लड़ाई, दलित महिलाओं ने घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप - Dalit women reached police station in Hazaribag

हजारीबाग में घर में घुसकर मारपीट किए जाने पर दलित महिलाएं और पुरुष बुधवार को बड़कागांव थाना न्याय मांगने पहुंचे. दलित परिवारों पर फेसबुक में भी कुछ युवकों ने जातिसूचक अपशब्द का प्रयोग किया. लोगों में आक्रोश है.

Two groups fight during football match in Hazaribag
हजारीबाग में फुटबॉल मैच के दौरान दो गुटों में मारपीट
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:02 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सांढ़ स्थित भुइयां टोली में दलित परिवारों के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने पर दलित महिलाएं और पुरुष बुधवार को बड़कागांव थाना न्याय मांगने पहुंचे. इस दौरान दलित महिलाओं ने बताया कि गांव के ही एक जाति के लोगों ने जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की. यह घटना मंगलवार की देर शाम की है. थाना पहुंची महिलाओं में से सीता देवी, मंजू देवी, किरण देवी ने बताया कि फुटबॉल खेल को लेकर बुधवार की शाम 5:00 बजे युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी. जिसके बाद इसी घटना को लेकर मंगलवार की देर शाम दलित परिवारों के साथ घर में घुसकर महिलाओं मारपीट की. यहां तक की बच्चों के साथ भी मारपीट की गई. इस संबंध में दलित परिवार के लोगों ने बड़कागांव थाना में जाकर आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: गुमला: महिला थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं

महिलाओं का कहना है कि दलित परिवार के लोगों के बीच डर की भावना बनी हुई है. वहीं, भुइयां समाज के टोला मालिक राम लोचन राम ने बताया कि कोईरी मोहल्ला के लोगों ने आकर उनके पुत्र करण कुमार, दीपक कुमार और गांव के ही अक्षय कुमार के साथ मारपीट की तो वह बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिलाओं ने आगे बताया कि घटना के दौरान दलित परिवारों के पुरुष शादी समारोह कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे. सिर्फ महिलाएं ही अपने घर में थी. इसी का लाभ उठाते हुए घर में मारपीट की गई. दलित परिवार के साथ मारपीट किए जाने को लेकर फेसबुक में भी कुछ युवकों द्वारा जातिसूचक शब्द और अपशब्द का प्रयोग किया गया है. जिससे दलित जातियों में आक्रोश व्याप्त है.

हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सांढ़ स्थित भुइयां टोली में दलित परिवारों के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने पर दलित महिलाएं और पुरुष बुधवार को बड़कागांव थाना न्याय मांगने पहुंचे. इस दौरान दलित महिलाओं ने बताया कि गांव के ही एक जाति के लोगों ने जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की. यह घटना मंगलवार की देर शाम की है. थाना पहुंची महिलाओं में से सीता देवी, मंजू देवी, किरण देवी ने बताया कि फुटबॉल खेल को लेकर बुधवार की शाम 5:00 बजे युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी. जिसके बाद इसी घटना को लेकर मंगलवार की देर शाम दलित परिवारों के साथ घर में घुसकर महिलाओं मारपीट की. यहां तक की बच्चों के साथ भी मारपीट की गई. इस संबंध में दलित परिवार के लोगों ने बड़कागांव थाना में जाकर आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: गुमला: महिला थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं

महिलाओं का कहना है कि दलित परिवार के लोगों के बीच डर की भावना बनी हुई है. वहीं, भुइयां समाज के टोला मालिक राम लोचन राम ने बताया कि कोईरी मोहल्ला के लोगों ने आकर उनके पुत्र करण कुमार, दीपक कुमार और गांव के ही अक्षय कुमार के साथ मारपीट की तो वह बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिलाओं ने आगे बताया कि घटना के दौरान दलित परिवारों के पुरुष शादी समारोह कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे. सिर्फ महिलाएं ही अपने घर में थी. इसी का लाभ उठाते हुए घर में मारपीट की गई. दलित परिवार के साथ मारपीट किए जाने को लेकर फेसबुक में भी कुछ युवकों द्वारा जातिसूचक शब्द और अपशब्द का प्रयोग किया गया है. जिससे दलित जातियों में आक्रोश व्याप्त है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.