हजारीबाग: जिले की एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के पुलिसकर्मी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जिसे लेकर मंगलवार को महिला ने युवक के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है.
हजारीबाग में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने जिले के ही सब इंस्पेक्टर पर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, महिला कांस्टेबल ने अपने साथी पुलिसकर्मी पर हजारीबाग सिविल कोर्ट में परिवारवाद दायर किया था. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले में पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद महिला ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें:- रांची से रामगढ़ तक के सफर में महात्मा गांधी की हमसफर थी यह 'कार', आज भी है प्रेरणादायक
इधर, मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि आरोपी एसआई और महिला कांस्टेबल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. इसी दौरान ट्रेनी इंस्पेक्टर ने महिला से शादी करने का वादा करके उससे शारीरिक संबंध बनाया, उस वक्त आरोपी युवक की नौकरी नहीं लगी थी. लेकिन जब उक्त युवक की नौकरी हो गई तो वह उससे शादी करने से मना कर दिया. जिसको लेकर महिला कांस्टेबल ने आरोपी सब इस्पेक्टर पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया है.