बरकट्ठा,हजारीबागः जिला के बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कपका पंचायत के नवागढ़ गांव निवासी बिहारी राम के पुत्र शंकर रवानी (25 वर्ष) और पोते ऋषभ कुमार (1 वर्ष) की मृत्यु रांची में हो गई. उनका शव जगन्नाथपुर थाना के अंतर्गत साइट 5 बांग्ला स्कूल के समीप संदिग्ध अवस्था मे झोपड़ीनुमा मकान पाया गया. मौत की वजह दीवार गिरने से बताई जा रही है. मृतक के पिता ने अपनी बहू, सास, ससुर, मामा ससुर पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है
दोनों शव का शुक्रवार को उनके गांव लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के पिता ने कहा गुरुवार की शाम रांची से पोस्टमार्टम होने के पश्चात मृतक का शव पहुंचने के बाद उसकी पत्नी बरखा देवी घर छोड़कर फरार हो गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन तीनों ने मिलकर साजिश के तहत पहले उनके बेटे और पोते की हत्या की, हत्या को छुपाने के लिए घर के अंदर की दीवार को उसके ऊपर गिरा दिया. इस मौके पर परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने का अपील की.
पिता ने बहू पर लगाया आरोप
मृतक के पिता ने बताया कि घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जो रांची में ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि शंकर एवं उसकी पत्नी बरखा देवी में हमेशा मन-मुटाव रहता था. कुछ महीने पूर्व उसकी पत्नी बरखा देवी, ससुर विकास वर्मा एवं मामा ससुर राजु मिश्रा जो रांची में ही रहते हैं. उन लोगों ने मेरे बेटे को रांची में मारपीट करके अधमरा कर दिया था. जिसे राहगीरों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. इस मामले को लेकर गांव में कई बार समाज के गणमान्य लोगों ने आपसी समझौता कराया था.