हजारीबाग: जिले के लोहसिगना थाना अंतर्गत प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ भानुशंकर के अस्पताल बीएस ऑर्थोपेडिक सेंटर में मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक का नाम दिलीप यादव है, जो बरही रालो का रहने वाला था. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया कि 27 मई को दिलीप यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, 28 को उसका ऑपरेशन हुआ और 30 को डिस्चार्ज करना था, लेकिन 29 मई की रात उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दने के बाद कंपाउंडर में उसे सुई दी, सुई देने के 10 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का यह भी कहना है कि उन्होंने डॉक्टर को बुलाने को कहा लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक सेना में बहाली को लेकर तैयारी कर रहा था और दौड़ने के दौरान गिर गया था, जिससे उसका बायां पैर टूट गया था.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी, 6 लोग घायल
अस्पताल में परिजनों का हंगामा देख अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. एसडीपीओ कमल किशोर समेत दो थाना के प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को शांत कराने के लिए बरही और बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव और मनोज यादव भी पहुंचे. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया है कि मृतक के परिवार को मदद पहुंचाया जाएगा. वहीं उन्होंने घटना पर दुख भी जताई है.