ETV Bharat / state

हजारीबागः नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद - Action on fake liquor factory

हजारीबाग जिले में उत्पाद विभाग ने एक नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान भारी मात्रा में सीसी, रैपर और पैकिंग का सामान बरामद हुआ. मामले में फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नकली शराब फैक्ट्री पर छापा
नकली शराब फैक्ट्री पर छापा
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:47 PM IST

हजारीबागः जिले में उत्पाद विभाग की दबिश आज देखने को मिली है. उत्पाद विभाग चौपारण थाना अंतर्गत मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जहां पिछले कई दिनों से नकली शराब बनाकर बेचा जा रहा था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है एवं भारी मात्रा में सीसी, रैपर और पैकिंग का सामान बरामद हुआ.

सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद कर्मी एवं चैपारण थाना के सहयोग से चैपारण थानान्तर्गत ताजपुर ग्राम में एक मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

छापामारी स्थल से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली खाली बोतल, विभिन्न ब्राण्डों के रैपर, लेबल, ढक्कन, झारखंड एवं हरियाणा के होलोग्राम स्टीकर व तैयार नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंः रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार

साथ ही मुख्य आरोपी सूरज साव, पिता भानु साव, साकिन ताजपुर, थाना चैपारण, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया, जबकि इसका सह कारोबारी पवन दांगी फरार हो गया.

इसी क्रम में चैपारण थानान्तर्गत दादपुर ग्राम में स्थित किनारा होटल एवं महारानी होटल में छापामारी के क्रम में एक अभियुक्त विजय कुमार दांगी को गिरफ्तार किया गया, जबकि अमित कुमार दांगी फरार हो गया.

छापामारी स्थल से चुलाई शराब एवं बीयर बरामद किया गया. सभी अभियुक्तों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.

हजारीबागः जिले में उत्पाद विभाग की दबिश आज देखने को मिली है. उत्पाद विभाग चौपारण थाना अंतर्गत मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जहां पिछले कई दिनों से नकली शराब बनाकर बेचा जा रहा था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है एवं भारी मात्रा में सीसी, रैपर और पैकिंग का सामान बरामद हुआ.

सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद कर्मी एवं चैपारण थाना के सहयोग से चैपारण थानान्तर्गत ताजपुर ग्राम में एक मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

छापामारी स्थल से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली खाली बोतल, विभिन्न ब्राण्डों के रैपर, लेबल, ढक्कन, झारखंड एवं हरियाणा के होलोग्राम स्टीकर व तैयार नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंः रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार

साथ ही मुख्य आरोपी सूरज साव, पिता भानु साव, साकिन ताजपुर, थाना चैपारण, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया, जबकि इसका सह कारोबारी पवन दांगी फरार हो गया.

इसी क्रम में चैपारण थानान्तर्गत दादपुर ग्राम में स्थित किनारा होटल एवं महारानी होटल में छापामारी के क्रम में एक अभियुक्त विजय कुमार दांगी को गिरफ्तार किया गया, जबकि अमित कुमार दांगी फरार हो गया.

छापामारी स्थल से चुलाई शराब एवं बीयर बरामद किया गया. सभी अभियुक्तों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.