हजारीबाग: जिला में डाक विभाग ने भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षा-बंधन को लेकर विशेष इंतजाम किया है. बहन अपने भाई को मात्र 10 रुपये में देश के किसी कोने में राखी भेज सकती हैं. वह भी वाटरप्रूफ लिफाफा के जरिये. डाक विभाग सावन के महीने में अगर शिव भक्त भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषेक कराना चाहते हैं तो वह भी यहां उपलब्ध है.
डाक विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि हमने विशेष लिफाफा इसलिए तैयार किया है, ताकि समय पर राखी भाइयों के पास पहुंच सके. पोस्ट ऑफिस रक्षा-बंधन के त्यौहार को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि राखी के लिए जो व्यवस्था पोस्ट ऑफिस ने किया है वह सराहनीय है, साथ ही साथ हिंदू धर्मावलंबियों के लिए पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की व्यवस्था की गई है. जिसका पूरा लाभ लोगों को मिल रहा है.