हजारीबाग: हजारीबाग में आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को होटल संचालक पवन दांगी के होटल और घर में छापा मारा. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें यह खास रिपोर्ट
आबकारी विभाग के एसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कई दिनों से इस बात की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर कार्रवाई की गई. पवन कुमार दांगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि जिले में कई जगह नकली शराब बनाने का धंधा चलता है और इसकी सप्लाई बिहार में की जाती है.