हजारीबागः इन दिनों जिले के कई ग्रामीण इलाकों में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. कटकमसांडी, सुल्ताना इचाक समेत अन्य क्षेत्रों में इसकी वजह से दहशत का माहौल हैं. इनसे साथ वन विभाग के पदाधिकारी भी परेशान हो गए हैं. अब हाथियों ने काला द्वार गांव के कपसा मोहल्ले की एक दुकान का सारा राशन चट कर दिया है.
हजारीबागः जंगल से निकल कर हाथी दुकान में पहुंचे, चट कर गए राशन - हजारीबाग में हाथियों ने खाया दुकान का राशन
हजारीबाग के ग्रामीण इलाकों में दो हाथी जमकर उत्पात मचा रहे है. गांव की सड़कों पर घूम रहे हाथियों ने एक राशन की दुकान का पूरा राशन खा लिया.
हजारीबाग में घूम रहा हाथी
हजारीबागः इन दिनों जिले के कई ग्रामीण इलाकों में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. कटकमसांडी, सुल्ताना इचाक समेत अन्य क्षेत्रों में इसकी वजह से दहशत का माहौल हैं. इनसे साथ वन विभाग के पदाधिकारी भी परेशान हो गए हैं. अब हाथियों ने काला द्वार गांव के कपसा मोहल्ले की एक दुकान का सारा राशन चट कर दिया है.