हजारीबाग: झारखंड पुलिस एसोसिएशन हजारीबाग जिला इकाई का चुनाव संपन्न हो गया. बारिश के कारण निर्धारित समय से विलंब चुनाव हुई. लेकिन वोटरों में उत्साह की कमी नहीं देखी गई. वोटर ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया. चुनाव में कुल 5 पदों के लिए वोटिंग हुई.
बताया जा रहा कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार अजीत कुमार चौबे और मनोज कुमार उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे. जबकि मुकेश कुमार और तरुण बाकला सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे. वहीं, राजेश कुमार मुर्मू और रंजन कुमार संयुक्त सचिव के लिए मैदान में हैं. बादल कुमार महतो और रामदास राम कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे. वहीं, अनिल राम और सहदुल चुनावी मैदान में थे. बता दें कि कुल 5 पदों के लिए 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.
इस चुनाव में लगभग 400 वोटरों ने गुप्त मतदान कर 5 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया. चुनाव में इंस्पेक्टर सह मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष चुने गए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार चुने गए. सचिव पद पर राजेश मुर्मू , संयुक्त सचिव के पद पर बादल कुमार महतो और कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल राम चुने गए.
कोडरमा जिले से आए बालेश्वर प्रसाद पर्यवेक्षक के रूप में हजारीबाग पहुंचे थे. जिन्होंने अपनी उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराया. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन दबे-कुचले लोगों की आवाज बन कर काम करती है साथ ही साथ संघ में अगर किसी तरह की समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों से तालमेल स्थापित कर समस्या का समाधान करती है.