हजारीबाग: तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर का शोर बंद हो गया है. सभी दल के प्रत्याशी अब डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं.
बरही विधानसभा में भी चुनावी लाउडस्पीकर बंद हो गया है. यहां कुल 402 बूथों पर 12 दिसंबर को वोटिंग होगी. जिसमे चंदवारा में 53 बूथ, बरही में 123 बूथ, पदमा में 54 बूथ और चौपारण में 172 बूथों पर चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान-कांग्रेस और आरजेडी की एक जुबान, विश्व का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार है गांधी परिवार: संबित पात्रा
चौपारण प्रखंड में लगभग 1 लाख 21 हजार मतदाता हैं, वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बूथ संख्या 6 ढोडीया को मध्य विद्यालय देहर और बूथ संख्या 67 को सिरकोनी में रिलोकेट किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौपारण प्रखंड में 10 सीएसपीएफ का क्लस्टर बनाया गया है. जिसमें चार बीएसएफ की कंपनी और 6 छत्तीसगढ़ की कंपनी तैनात रहेगी.