हजारीबागः हजारीबाग पुलिस ने टाटानगर से जोधपुर ले जाया जा रहा डोडा बरामद किया है. ये डोडा एक ट्रक से ले जाया जा रहा था. इसमें 107 बोरा डोडा था. इसकी कीमत कई लाख आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें-रांची में ड्रग्स कारोबार में महिलाओं की एंट्री ने बढ़ाई पुलिस की मुसीबत, तस्करी का हाईटेक तरीका बनी आफत
हजारीबाग और चतरा का सीमांत क्षेत्र इन दिनों नशे के व्यापारियों का अड्डा बनता जा रहा है. नतीजा है कि आए दिन यहां से पुलिस नशे के गोरखधंधे को करने वाले अपराधियों की गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में हजारीबाग पुलिस ने 107 बोरा डोडा जब्त किया है, जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. हजारीबाग में बरही पुलिस ने यहां से गुजर रहे एनएच 33 पर छापेमारी के दौरान यह सफलता पाई है. पुलिस ने ट्रक पर लदा 107 बोरा डोडा जब्त कर लिया है. डोडा ट्रक से टाटा नगर से जोधपुर ले जाया जा रहा था. संबंधित मामले में एक व्यक्ति जितेंद्र बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. इससे पुलिस को नशे के बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद है.