हजारीबागः जिला अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल सीओ नितिन शिवम गुप्ता पर ग्रामीणों के आरोपों की जांच करने चौपारण प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मौके पर विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला और बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, सीआई अजय कुमार सिंह, प्रधान लिपिक आईके झा, कम्प्यूटर ऑपरेटर विपुल सिन्हा मौजूद थे. अपर समाहर्ता ने सीओ के चेंबर में बैठकर बारी-बारी से लोगों की शिकायतें सुनीं.
सीओ पर लोगों ने लगाए आरोप
मौके पर पंसस उर्मिला देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकाश यादव, वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, रंजीत सिंह(इंगुनियां), रेवाली पासवान और पंकज कुमार(करमा), भोला राणा(बस स्टैंड चौपारण), अजय केशरी(चौपारण), बीरबल साव(बेला), अभिमन्यु प्रसाद भगत और नकीब खान(ताजपुर), बिशुनधारी कुशवाहा(मानगढ़) सहित कई लोगों ने सीओ पर दाखिल खारिज में घूस लेने, कार्यालय में मिलने आने पर अभद्र व्यवहार करने, काम को जानबूझकर लटकाने और व्यवहार कुशल नहीं रहने सहित कई शिकायतें की. सभी की बात सुनकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीओ की कार्यशैली आम जनता के प्रति ठीक नहीं है, उसमें सुधार लाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक, सोमवार को रहेगा अवकाश
सरकारी कर्मचारी जनता के सेवक
विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और सरकारी कर्मचारी जनता के सेवक होते हैं. साथ ही विधायक ने मामले में अपर समाहर्ता से कार्रवाई की मांग की. वहीं अपर समाहर्ता ने कहा कि सारी बातों को डीसी के सामने रखा जाएगा. इसके अलावा लगाए गए आरोपों की भी जानकारी दी जाएगी. मौके पर पंसस अनिल बर्णवाल उर्फ टुन्नू, कांग्रेस मीडिया प्रभारी मनोज यादव, राजेंद्र प्रसाद भगत, देवलाल साव, विजय गुप्ता, जानकी यादव, प्रह्लाद सिंह, छोटन पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.
सीओ ने आरोपों को बताया निराधार
आरोपों को निराधार बताते हुए सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने कहा कि किसी को अपमानित नहीं किया गया है. उन्होंने उर्मिला देवी द्वारा घूस दिए जाने के बारे में कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कोरोना के चलते उन्होंने लोगों को मास्क लगाकर कार्यालय आने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हमेशा सलाह दी है. उनकी मनसा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि हिदायत करने की रही है.