हजारीबागः जिले के दारू थाना क्षेत्र के चिरवा स्थित बंद खदान में दो दिनों से लापता युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास कर खदान के तालाब से शव को निकाला है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में दो अलग-अलग जगहों पर चोरी, पुलिस खंगला रही CCTV
दारू थाना क्षेत्र के छोटका इरगा गांव के रहने वाला 27 वर्षीय उमा रजक 2 दिनों पहले गायब हो गया था. मंगलवार को उमा रजक के कपड़े और चप्पल बंद खदान के पास से बरामद किए गए थे. इससे ग्रामीणों को आशंका थी कि खदान के तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई है. इस आशंका पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी, लेकिन मंगलबार को जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. इससे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध भी किया था.
मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम बंद खदान के पास पहुंची और शव की तलाश में जुट गई. एनडीआरएफ की टीम की ओर से ऑपरेशन चलाई गई और घंटों मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसके साथ ही यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.