हजारीबाग: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां नवजात बच्चे का शव किसी ने तालाब के बगल में फेंक दिया. शव को देखकर स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गई. स्थानीय लोगों की पहल के बाद बच्चे का शव मुर्दा कल्याण समिति ने उठाया. पुलिस की उपस्थिति में समिति ने अंतिम संस्कार करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- खरसावां गोलीकांड: 73 साल बाद भी इतिहास के पन्नों से है गुम, हजारों झारखंडियों की शहादत को बयां करता शहीद स्थल
स्थानीय लोगों ने मुर्दा कल्याण समिति को दी सूचना
हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ तालाब परिसर के अंदर एक नवजात बच्चे का शव फेंका मिला. स्थानीय लोगों ने देखकर इसकी सूचना हजारीबाग मुर्दा कल्याण समिति को दी. मुर्दा कल्याण समिति ने पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दी. पुलिस की उपस्थिति में शव को मुर्दा कल्याण समिति ने उठाया और आगे की प्रक्रिया के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. शव बरामद करने की जगह पर कई निजी नर्सिंग होम हैं. आशंका है बच्चा मृत जन्म लेने के बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे तालाब के बगल में फेंक दिया.
जांच में जुटी थाना पुलिस
सदर थाना पुलिस ने कहा कि शव जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जांच की जा रही है. वहीं मुर्दा कल्याण समिति के मोहम्मद खालिद ने बताया कि आसपास इस तरह की घटना घटती है. हम लोगों ने शव कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने प्रशासन से मांग कि जहां भी अस्पताल है वहां मुर्दा कल्याण समिति का बोर्ड लगा दें, ताकि अगर कोई बच्चे की मौत होती है तो उसका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाए.