हजारीबाग: जिले में उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने किशोर सदन का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. पदाधिकारी के दिए गए आदेश के तहत ये औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की दिशा में कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: बाल सुधार गृह में दो पक्षों में मारपीट, घायल के परिजनों का आरोप पुराने कैदी करते है पैसे की मांग
उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने निरीक्षण के क्रम में किशोर सदन के सभी 5 वार्ड, रसोई घर, शौचालय और वाह्य परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान कई आपतिजनक सामग्री जब्त की गई. डीडीसी ने जब्त सामग्रियों की सूचना संबंधित थाने को देने का निर्देश दिया.
उपविकास आयुक्त ने प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को सदन की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और दैनिक उपयोग की सामग्रियों के आगमन पर सख्ती से जांच की बात कही. साथ ही उन्होंने किशोर सदन के कर्मियों को जे.जे एक्ट का अक्षरशः अनुपालन सहित आवासित किशोरों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
वहीं, उन्होंने आवासित किशोरों से संबंधित और उनके परिवार के बारे में जानकारी ली. बच्चों की पढ़ाई से संबंधित टिप्स भी दिए और सभी किशोरों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया.
जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण का आदेश झारखंड सरकार द्वारा निर्गत किया गया था. इसके पहले भी कई बार किशोर सदन का निरीक्षण किया गया है और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ था. एक बार फिर से आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो रहे हैं.