हजारीबागः मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सूचना पर मौके पर पहुंची मजिस्ट्रेट प्रीति किस्कू ने अस्पताल में हालात की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: कोरोना को लेकर नक्सली इलाके में एसपी का दौरा, ग्रामीणों को दिया मास्क और सेनेटाइजर
मरीजों की संख्या बढ़ने से दिक्कत
सूचना पर पहुंचीं मजिस्ट्रेट प्रीति किस्कू ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए शौचालय साफ करने में समस्या आ रही है. इसके बावजूद भी तीन-तीन बार शौचालय को साफ कराया जा रहा हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मरीजों को समय पर भोजन दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज से अब तक लगभग 200 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं.