हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड के बोहरानपुर गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रखंडों के करीब 22 टीम हिस्सा ले रही है. इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने यहां कोरोना जांच शिविर लगाया है. ताकि ग्रामीणों की जांच हो सके और संक्रमण न फैले.
इसे भी पढ़ें- आरयू में प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था, परीक्षा छूटने पर कंडक्ट होता है स्पेशल एग्जाम
क्या है विभाग का मानना
विभाग का मानना है कि मैच के दौरान कई लोग मैदान में पहुंचेंगे. उनमें खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे. ऐसे में इसका फायदा क्यों नहीं उठाया जाए और अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जाए. हजारीबाग के स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को गांव के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोग कोरोना जांच शिविर का लाभ उठा रहे हैं. खिलाड़ी खुद की कोरोना जांच करवाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जांच कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.