ETV Bharat / state

हजारीबागः कोरोना संक्रमित आरोपी दोबारा हुआ फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हजारीबाग के कार्रा थाना से गिरफ्तार कोरोना संंक्रमित आरोपी एक बार फिर से फरार हो गया है. मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने भी घटनास्थल की जांच की है. वहींं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 4:14 PM IST

हजारीबागः एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन की कोशिशों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. दरअसल जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला था उसे कोविड वार्ड में रखा गया था. कोरोना आरोपी के कारण जिले के दो थानों को सील कर दिया गया था. गुरुवार को आरोपी दोबारा से कोविड वार्ड से फरार हो गया है.

खिड़की तोड़ कर आरोपी हुआ फरार
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास जब स्वास्थ्यकर्मी नाश्ता देने के लिए वार्ड में गए तो वह वार्ड में नहीं दिखा. उसकी तलाश किए जाने पर हाथ की हथकड़ी नीचे गिरी हुई थी और वह खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था.

सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमा सकते में है. मुख्य बात यह है कि सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद कोरोना संक्रमित आरोपी कैसे फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने भी घटनास्थल की जांच की है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड वार्ड से हुआ फरार, पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार

दोबारा हुआ आरोपी फरार
बता दें कि विगत दिनों जब कोरोना संक्रमित फरार हुआ था तो उसे अस्पताल से 5 किलोमीटर दूर मटवारी मैदान के पास से पुनः हिरासत में ले लिया गया था. बताया जा रहा है कि उसे कोविड-19 वार्ड के नेत्र विभाग में रखा गया था और बाथरूम के वेंटिलेशन से वह फरार हो गया था. घटना का कारण लापरवाही बताई जा रही है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोविड-19 के कारण हम अंदर नहीं जा सकते हैं. अस्पताल का दरवाजा व खिड़की टूटी हुई है. ऐसे में सुरक्षा देना हम लोगों के लिए चुनौती से कम नहीं है.

हजारीबागः एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन की कोशिशों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. दरअसल जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला था उसे कोविड वार्ड में रखा गया था. कोरोना आरोपी के कारण जिले के दो थानों को सील कर दिया गया था. गुरुवार को आरोपी दोबारा से कोविड वार्ड से फरार हो गया है.

खिड़की तोड़ कर आरोपी हुआ फरार
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास जब स्वास्थ्यकर्मी नाश्ता देने के लिए वार्ड में गए तो वह वार्ड में नहीं दिखा. उसकी तलाश किए जाने पर हाथ की हथकड़ी नीचे गिरी हुई थी और वह खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था.

सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमा सकते में है. मुख्य बात यह है कि सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद कोरोना संक्रमित आरोपी कैसे फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने भी घटनास्थल की जांच की है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड वार्ड से हुआ फरार, पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार

दोबारा हुआ आरोपी फरार
बता दें कि विगत दिनों जब कोरोना संक्रमित फरार हुआ था तो उसे अस्पताल से 5 किलोमीटर दूर मटवारी मैदान के पास से पुनः हिरासत में ले लिया गया था. बताया जा रहा है कि उसे कोविड-19 वार्ड के नेत्र विभाग में रखा गया था और बाथरूम के वेंटिलेशन से वह फरार हो गया था. घटना का कारण लापरवाही बताई जा रही है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोविड-19 के कारण हम अंदर नहीं जा सकते हैं. अस्पताल का दरवाजा व खिड़की टूटी हुई है. ऐसे में सुरक्षा देना हम लोगों के लिए चुनौती से कम नहीं है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.