ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में कोरोना का मुफ्त इलाज, विधायक उमाशंकर का दावा-मेरी प्रयास से हुई व्यवस्था - LNJP hospital will have free treatment

हजारीबाग में नव भारत जागृति केंद्र की ओर से संचालित लोकनायक जय प्रकाश नेत्र अस्पताल में अब कोरोना के मरीजों का मुफ्त में इलाज होगा. कई संस्थाओं से मिल रहे सहयोग के बाद एनबीजेके ने प्रेस विज्ञप्ति जार कर इसकी जानकारी दी.

LNJP eye hospital will now treat patients free of cost
LNJP अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:19 PM IST

हजारीबाग: चौपारण में नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश आई हॉस्पिटल में अब कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इस संबंध में एनबीजेके के विनय भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से कई संस्थाओं ने मेडिकल उपकरणों के लिए मदद की है. इसके अलावा भी कई संस्थाएं रोगियों के इलाज के लिए सहायता मुहैया करा रही हैं.

MLA Umashankar Akela's letter
विधायक उमाशंकर अकेला ने लिखी चिट्ठी

इसे भी पढ़ें- अटल मोहल्ला क्लीनिक में लाखों की दवाई हो रही बर्बाद, स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान

कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज

एनबीजेके अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने वैसे रोगियों से अस्पताल में निशुल्क इलाज कराने की अपील की है, जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है या जो गंभीर कोविड बीमारी से ग्रसित हैं. उन्होंने इसके लिए मरीजों से अस्पताल के प्रबंधक सुदीप बाडा के मोबाइल नंबर 8328960491 और दूसरे कर्मी करूणा निधि के मोबाइल नंबर 930496011 पर फोन करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा जो मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते वे भी ओपीडी में आकर मुफ्त में सलाह और दवा ले सकते हैं. उनके मुताबिक इलाज के लिए किसी राज्य या जिला के होने की कोई बंदिश नहीं है.

विधायक की कोशिश सफल

इधर विधायक उमा शंकर अकेला ने एलएनजेपी में मरीजों के मुफ्त इलाज को अपनी कोशिशों का नतीजा बताया है, उनके मुताबिक अस्पताल में प्रति मरीज 6 हजार रुपये लेने की शिकायत मिली थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया था. उमाशंकर अकेला ने बताया की उनके ही आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई.

हजारीबाग: चौपारण में नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश आई हॉस्पिटल में अब कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इस संबंध में एनबीजेके के विनय भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से कई संस्थाओं ने मेडिकल उपकरणों के लिए मदद की है. इसके अलावा भी कई संस्थाएं रोगियों के इलाज के लिए सहायता मुहैया करा रही हैं.

MLA Umashankar Akela's letter
विधायक उमाशंकर अकेला ने लिखी चिट्ठी

इसे भी पढ़ें- अटल मोहल्ला क्लीनिक में लाखों की दवाई हो रही बर्बाद, स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान

कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज

एनबीजेके अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने वैसे रोगियों से अस्पताल में निशुल्क इलाज कराने की अपील की है, जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है या जो गंभीर कोविड बीमारी से ग्रसित हैं. उन्होंने इसके लिए मरीजों से अस्पताल के प्रबंधक सुदीप बाडा के मोबाइल नंबर 8328960491 और दूसरे कर्मी करूणा निधि के मोबाइल नंबर 930496011 पर फोन करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा जो मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते वे भी ओपीडी में आकर मुफ्त में सलाह और दवा ले सकते हैं. उनके मुताबिक इलाज के लिए किसी राज्य या जिला के होने की कोई बंदिश नहीं है.

विधायक की कोशिश सफल

इधर विधायक उमा शंकर अकेला ने एलएनजेपी में मरीजों के मुफ्त इलाज को अपनी कोशिशों का नतीजा बताया है, उनके मुताबिक अस्पताल में प्रति मरीज 6 हजार रुपये लेने की शिकायत मिली थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया था. उमाशंकर अकेला ने बताया की उनके ही आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.