हजारीबागः चौपारण में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीओ गौरी शंकर प्रसाद और बीईईओ रीना कुमारी के संयुक्त हस्ताक्षर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. इसके सुचारू संचालन के लिए बीईईओ रीना कुमारी को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, कोरोना की रोकथाम पर लिए सुझाव
यहां से 24 घंटे सेवा बहाल रहे इसके लिए ए, बी, सी ग्रुप बनाकर कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसमें ग्रुप "ए" में मध्य विद्यालय चौपारण के सहायक शिक्षक राकेश कुमार और राजेश कुमार ग्रुप "बी" में मध्य विद्यालय सिंहपुर के सहायक शिक्षक गौतम कुमार अनिल कुमार ग्रुप "सी" में कन्या मध्य विद्यालय चौपारण के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार और बब्लु कुमार को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में सीओ गौरी शंकर प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से रोकथाम और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए यह नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डा धीरज कुमार ने बताया कि अस्पताल में रोस्टर बनाकर तीनों ग्रुप के कर्मी अलग-अलग समय में 29 अप्रैल से 28 मई तक 24 घंटे कार्यरत रहेंगे.