हजारीबागः लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में मंगलवार को एक सिपाही को गांजे के साथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि सिपाही जेल में गांजे की सप्लाई किया करता था. अपने बेल्ट के नीचे गांजा लेकर वो जेल के अंदर प्रवेश कर रहा था. इसी वक्त जांच के दौरान उसके पास से गांजा बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एटीएम में रखे डेढ़ लाख रुपए थाने में जमा कराए
आरोपी जेल में गांजे की करता था सप्लाई
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा आपत्तिजनक सामानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. अब जेल की सुरक्षा में नियुक्त सिपाही का नाम आने से जेल प्रशासन की किरकिरी हो रही है. जेल कारा के गेट पर जांच के दौरान जेल सिपाही को गांजा के साथ पकड़ा गया है. भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल है. यह जेल में अनुबंध पर कार्यरत है. उसे रांची के होटवार जेल से छह महीना पहले ही हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजा गया था. कारा प्रशासन के मुताबिक वह शुरू से ही विवादों में रहा है. उसकी गतिविधियां संदेहास्पद थीं. आरोपी भदेश्वर दुबे (कक्षपाल) जेल के अंदर ड्यूटी के लिए जा रहा था. इस दौरान मुख्य गेट पर जांच हो रही थी, जांच के दौरान वह आठ पुड़िया गांजा के साथ पकड़ा गया. यह नशीला पदार्थ वह बेल्ट के नीचे छिपा कर ले जा रहा था.
डिटेंशन सेंटर से विदेशी के भागने के मामले में किया गया था शोकॉज
इधर सिपाही के पकड़े जाने पर जांच कर रहे सिपाही ने तत्काल इसकी सूचना कारा अधीक्षक को दी. कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया और बर्खास्तगी के लिए आईजी जेल को अनुशंसा पत्र भेजा है. गांजा मिलने के बाद उस पर एफआईआर तो नहीं कराई गई है, लेकिन विभागीय कार्रवाई तत्काल कर दी गई है. इसके पहले डिटेंशन सेंटर से भागे विदेशी अब्दुल्ला के मामले में भी उसे शोकॉज किया गया था.