हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एकदिवसीय धरना दिया. इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा ने किया. धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
बीजेपी को किसानों की नहीं है चिंता
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से गरीब, मजदूर और किसानों पर बोझ बढ़ेगा. इन गरीबों की परवाह किए बगैर मोदी सरकार ने दाम में बढोतरी की है और उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर और किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आते ही मंदिर, मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बात करके भाई-भाई में बंटवारा करवाती है. यह सरकार मजदूरों और किसानों की सरकार नहीं है.
ये भी पढ़ें-एक सादे समारोह में माही ने रचाई थी साक्षी संग शादी, आज मना रहे हैं 10वीं मैरेज एनिवर्सरी
आम जनता की बढ़ रही है परेशानी
वहीं, जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी से लेकर अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी नहीं बढ़ी थी, जितनी बीजेपी के सरकार में बढ़ रही है. विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने कहा कि डीजल की मूल्य में बढोतरी करना जनता के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता कोरोना महामारी और लॉकडाउन से परेशान है. इसके कारण लोगों का रोजगार छीन गया है. इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोतरी होना गरीबों का गला घोटने जैसा है. धरना-प्रदर्शन के बाद बरही विधायक ने बीडीओ अरुणा कुमारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.