हजारीबागः सरायकेला खरसावां जिले में हुई मॉब लिंचिंग घटना में झारखंड सरकार की हर ओर निंदा हो रही है. सरकार पर आरोप लगाए जा रहें है कि कानून व्यवस्था हाथ से निकल चुकी है. हजारीबाग में भी कांग्रेस पार्टी, मॉब लिंचिंग मामले में सरकार पर जमकर बरसी.
सरायकेला खरसावां जिले में एक युवक को चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा गया था जिसकी 6 दिन बाद मौत हो गई थी. पुलिस ने भी मामले में मॉब लिंचिंग का केस दर्ज किया था. इसी कड़ी में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया और सरकार ने कार्रवाई करते हुए थानेदार को सस्पेंड भी कर दिया.
गौरतलब है कि जहां सरकार कार्रवाई के नाम पर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर रही है. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष यहां इसे राजनीतिक मुद्दा बनाती जा रही है. इसी कड़ी में हजारीबाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकाल में रामगढ़ में मॉब लिंचिंग से मौत हुई थी. अब एक बार फिर से यही घटना सरायकेला-खरसावां में दोहराया गया है. राज्य में कानून व्यवस्था गिरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- हैकथॉन 2019 का ग्रैंड फिनाले, CM ने की शिरकत, कहा- युवा रोजगार देने वाले बने
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म से लोगों की जानें जा रही है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है. ये सरकार झूठ, फरेब और धोखे से शासन कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार की नाकामियों को लेकर भी हम जनता के बीच में जाएंगे.