हजारीबाग: बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तारीख का ऐलान होने के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. हजारीबाग के बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने हजारीबाग में दावा किया है कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी.
बिहार में बनेगी गठबंधन की सरकार
बिहार में चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं. हजारीबाग बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने दावा किया है कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहां सभी समाजवादी विचारधारा की पार्टी मिलकर सरकार बनाएंगे. इस बार जनता भाजपा और नीतीश कुमार को सबक सिखाने जा रही है.
डोर-टू-डोर कैंपेन में 5 से अधिक लोग नहीं होंगे शामिल
बिहार में वर्चुअल रैली के जरिए नेता अपनी बात जनता के सामने रखेंगे. रैली का आयोजन नहीं होगा. यहां तक की डोर-टू-डोर कैंपेन में भी 5 से अधिक लोगों को जाने की अनुमति निर्वाचन आयोग की ओर से नहीं दी गई है. ऐसे में चुनाव प्रचार का तरिका भी अलग देखने को मिलेगा. विधायक का कहना है कि बिहार साधारण राज्य नहीं है. यह बुद्ध और महावीर की धरती है. यहां के लोग काफी समझदार हैं. वो वर्चुअल रैली के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे, जिसका लाभ उन्हें मिलेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले चुनाव में किस पार्टी की सरकार बनती है. जो भी हो चुनाव के दौरान नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप खूब देखने को मिलेगा.