हजारीबाग: पेलावल थाना क्षेत्र के गदोखर गांव में 23 मार्च को तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में गुरुवार को जिला प्रशासन मृतक बच्चों के घर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. जिला प्रशासन ने परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी.
यह भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
एक ही गांव के पांच बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा है. घटना के बाद राज्य सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी इस मामले को लेकर सरकार से मृतक के परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए पत्र लिखा था. जिला प्रशासन ने इस पर तुरंत एक्टिव हुआ और परिजनों को 4-4 रुपए की मुआवजा राशि दी. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटना न हो, इसको लेकर जागरुक रहने की जरूरत है.