हजारीबागः जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. यह कहावत रविवार को हजारीबाग में चरितार्थ होते दिखाई दिया, जहां 40 छात्रों से भरा बस पलट गई और एक भी बच्चा को खरोच तक नहीं आई. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी के समीप की है.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में गौरव बस और मोटरसाइकिल में टक्कर, 2 लोगों की मौत 19 घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी के समीप छात्रों से भरा बस पलट गई. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि छात्र हजारीबाग घूमने के लिए आए थे. घूम कर बस वापस रामगढ़ लौट रही थी. इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो और अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.
थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि रामगढ़ के राधा गोविंद इंटर कॉलेज के बस में 40 छात्र-छात्रा हजारीबाग घूमने आए थे. देर शाम हजारीबाग से रामगढ़ लौट रहे थे, तभी मासीपीढ़ी के पास अचानक बस चालक नियंत्रण खो दिया. इससे बस पलट गई. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को हल्की चोट लगी है, जिसे शेख भिखारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी छात्र छात्राएं सुरक्षित हैं.