हजारीबाग: नगर निगम के अनुबंध पर काम किए हुए 240 सफाईकर्मियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. एक साल का ईपीएफ भी बकाया है. सफाईकर्मियों को नौकरी से भी हटा दिया गया है. वेतन और नौकरी की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने गुरुवार को निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया.
सफाईकर्मियों ने निगम प्रशासन से यह मांग की है कि उन्हें दोबारा नौकरी पर रखा जाए. पिछले तीन महीने का बकाया दिया जाए और एक साल का ईपीएफ भी जमा किया जाए. सफाईकर्मियों का कहना है कि कोरोना काल में हम लोगों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर काम किया. इसके बावजूद निगम ने हमें नौकरी से हटा दिया और दूसरे कर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रख लिया है. ऐसे में हमें रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: किसानों को मरवाना चाहते हैं, किसान नेता, इनपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए: निशिकांत दुबे
सफाईकर्मियों ने निगम से दोबारा नौकरी पर रखने की गुहार लगाई है. इससे पहले भी सफाई कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर धरना दिया था. तब निगम ने आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.