हजारीबाग: दिसंबर आते ही मौसम ने करवट बदलनी शुरु कर दी है. ठंड ने अब अपना प्रचंड रूप दिखना शुरू कर दिया है. जिला में इसका असर देखने को मिल रहा है, चौपारण में आज अहले सुबह से ही घना कोहरा में लिपटा रहा. जिसकी वजह से NH2 पर चलने वाली गाड़ियां दिन में भी लाइट जलाकर कम रफ्तार में रेंगती नजर आईं. विजिबिलिटी कम होने के कारण चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी हुई.
लोगो ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था की मांग
ठंड के प्रकोप से स्थानीय लोग भी सुबह देर तक घर में दुबके रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड अब अपना प्रचंड रूप दिखाने लगा है. लेकिन सरकार की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए सरकार से जल्द ही अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, जिससे आम लोगों को ठंड से राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें- रांची नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, वसूला गया 27500 रुपये का जुर्माना
कोहरे की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी
मौत की घाटी से प्रसिद्ध चौपारण का दनूआ घाटी में कुहासे की वजह से सड़क हादसे मे काफी बढ़ोतरी हो जाती है. पिछले साल प्रशासन की ओर से बचाव के लिए कई जगहों को एक्सीडेंटल जोन बना दिया गया है और जगह जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे हादसों में काफी कमी आई थी. लेकिन कुछ कमियां अब भी बाकी है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की जरुरत है ताकि कोहरे की वजह से सड़क हादसे को रोका जा सके.