हजारीबागः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले को बड़ी सौगात दी है. लगभग 536.608 करोड़ रुपए से 334 योजना का हुआ शिलान्यास किया गया. वहीं 236.2330 करोड़ रुपए की लागत की 202 योजना का उद्घाटन किया. अपने हजारीबाग दौर में उन्होंने सरकार के 4 साल के काम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. वहीं केंद्र और पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के ऊपर जमकर निशाना भी साधा है.
उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. चार सालों में डेढ़ साल तक कोरोना के कारण विकास के काम नहीं किए जा सके. सरकार ने उस वक्त कोरोना प्रभावित लोगों और प्रवासी मजदूरों को घर लाने का काम किया. उस वक्त किसी की भी मौत भूख से नहीं हुई. यह राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है. वहीं उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को 8 हजार से 9 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. 20 साल में पिछली सरकारों ने 16 लाख लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा है. वर्तमान सरकार ने महज 4 सालों में 36 लाख 7 हजार लोगों को पेंशन देने का काम किया है. 4 सालों में 20 लाख लोगों को राशन कार्ड दिया गया. जबकि पिछली सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया, जो पुरानी सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है.
-
मुख्यमंत्री ने ₹773 करोड़ से अधिक की 536 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। दो लाख से अधिक लाभुकों के बीच ₹238 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। https://t.co/9viOa1AntC pic.twitter.com/DpLqGOuck9
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री ने ₹773 करोड़ से अधिक की 536 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। दो लाख से अधिक लाभुकों के बीच ₹238 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। https://t.co/9viOa1AntC pic.twitter.com/DpLqGOuck9
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023मुख्यमंत्री ने ₹773 करोड़ से अधिक की 536 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। दो लाख से अधिक लाभुकों के बीच ₹238 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। https://t.co/9viOa1AntC pic.twitter.com/DpLqGOuck9
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023
वहीं उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना में पहले दो बच्चियों को योजना का लाभ दिया जाता था. लेकिन अब परिवार में जितनी भी बेटियां हैं सभी को इस योजना से जोड़ा जाएगा. जिससे बेटियां पढ़ सके. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें गुरुजी क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी ताकि वह अपने सपनों की ऊंची उड़ान उड़ सके. उन्होंने यह भी कहा कि पैसा लौटाने के लिए भी यहां सरल नियम बनाए गए हैं.
-
हजारीबाग में 850 किमी ग्रामीण सड़क ₹7.50 करोड़ एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 200 किमी सड़क का निर्माण ₹250 करोड़ की लागत से हो रहा है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/2DtyBQhG57 pic.twitter.com/JwHMlt51jl
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हजारीबाग में 850 किमी ग्रामीण सड़क ₹7.50 करोड़ एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 200 किमी सड़क का निर्माण ₹250 करोड़ की लागत से हो रहा है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/2DtyBQhG57 pic.twitter.com/JwHMlt51jl
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023हजारीबाग में 850 किमी ग्रामीण सड़क ₹7.50 करोड़ एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 200 किमी सड़क का निर्माण ₹250 करोड़ की लागत से हो रहा है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/2DtyBQhG57 pic.twitter.com/JwHMlt51jl
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के तेतरीय ग्राम में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली और रांची के बंद और एयर कंडीशंड कमरे से नहीं बल्कि गांव और पंचायत से चल रही है. जिस गांव में आने -जाने का रास्ता तक नहीं है, वहां अधिकारी पूरे दल-बल के साथ योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं और आपको लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
-
निजी और सरकारी क्षेत्र में बहाली हुई है। निजी क्षेत्र में नियोजन के लिए 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जा रहा। हजारों युवाओं को विगत दिनों रोजगार प्राप्त हुआ है। सरकार 29 दिसंबर को पुनः हजारों लोगों को सरकारी नौकरी देगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/cVpNOWtdfo pic.twitter.com/XafiDTQT93
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">निजी और सरकारी क्षेत्र में बहाली हुई है। निजी क्षेत्र में नियोजन के लिए 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जा रहा। हजारों युवाओं को विगत दिनों रोजगार प्राप्त हुआ है। सरकार 29 दिसंबर को पुनः हजारों लोगों को सरकारी नौकरी देगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/cVpNOWtdfo pic.twitter.com/XafiDTQT93
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023निजी और सरकारी क्षेत्र में बहाली हुई है। निजी क्षेत्र में नियोजन के लिए 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जा रहा। हजारों युवाओं को विगत दिनों रोजगार प्राप्त हुआ है। सरकार 29 दिसंबर को पुनः हजारों लोगों को सरकारी नौकरी देगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/cVpNOWtdfo pic.twitter.com/XafiDTQT93
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 18, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार एक ऐसा महाअभियान है जिसमें गांव, पंचायत में शिविर लगाकर आम जन की समस्याओं का समाधान हो रहा है. यहां लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ इसका लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि इन शिविरों में त्यौहार जैसा माहौल है. सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए लोग खासे उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2021 से योजना चलाई जा रही है. 2021 में 35 लाख आवेदन दिए गए, दूसरे शिविर में 55 लाख और तीसरे शिविर में कितना आवेदन आएगा यह 29 दिसंबर को पता चलेगा.
दरअसल हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के बोधी बागी मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हजारीबाग पहुंचे. निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे लेट कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सत्र चलने के कारण मुख्यमंत्री देर से पहुंचे थे. लगभग दस हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, मंत्री का दर्जा प्राप्त किए फागु बेसरा, स्थानीय बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी उपस्थित रहे. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति के बीच शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
डीवीसी पर नहीं होगी निर्भरता, 24 घंटे देंगे बिजलीः मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारीबाग समेत कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए डीवीसी पर जो निर्भरता है, उसे बहुत जल्द खत्म करेंगे. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन सभी जिलों में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो. आज सिर्फ हजारीबाग जिले में एक लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है. सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछ रहा है. 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं. वहीं, हर गांव को प्रखंड और जिला मुख्यालय से भी जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी मजबूत की जा रही है. सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से अब गांव- गांव से शहरों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी. बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं विद्यार्थी और झारखंड आंदोलनकारी निःशुल्क इस परिवहन सेवा का लाभ ले सकेंगे.
8 लाख गरीबों को तीन कमरे का मकानः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गरीब का अपना मकान होगा. सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख गरीबों के अपने आशियाना के सपने को पूरा करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो इस योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना अपना आवास के नहीं रहे.
मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का दिया तोहफाः मुख्यमंत्री ने इस अवसर 773 करोड़ 30 लाख 10 हजार रुपए की 536 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया. इसमें 537 करोड 6 लाख 80 हजार रुपए की 334 योजनाओं की नींव रखी गई. जबकि 236 करोड 23 लाख 30 हजार रुपए की 202 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. वहीं, विभिन्न योजनाओं के 2 लाख 47 हजार 842 लाभुकों के बीच 247 करोड़ 81 लाख 40 हजार 98 रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई.
हाथी उड़ने और मोमेंटम झारखंड के जरिए झारखंड का पैसा हुआ बर्बादः वहीं झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता में कहा कि पिछली सरकार हाथी उड़ने और मोमेंटम झारखंड के जरिए पैसा बर्बाद किया और डूबा बनाकर भी पैसे की बर्बादी की गई. वर्तमान सरकार पंचायत में जाकर योजना को धरातल पर लाने का काम कर रही है. चार सालों में झारखंड में विकास की लंबी लकीर खींची गई है. 292 लोगों को जेपीएससी से नौकरी दी गई. 60 हजार से अधिक पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया गया. सहिया बहनों की समस्या का समाधान किया गया. नगर विकास विभाग में 827 बहाली निकली गई. वहीं श्रम विभाग ने कोविड के समय बेहतर काम किया. यही नहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कौशल विकास योजना से युवाओं को जोड़ा जा रहा है. सीएम सारथी योजना की शुरुआत की गई है. 50000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की अगर विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला जाए तो समय कम हो जाएगा.
सरकार जनता पर समर्पित होकर जनता के लिए काम कर रही हैः वहीं आलमगीर आलम ने भी कहा कि 10 दिन के बाद झारखंड सरकार के 4 साल पूरे हो जाएंगे. इन चार सालों में बेहतर काम किया गया है. हर दिशा में काम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है. अगर स्वच्छ विचार करके देखा जाए तो झारखंड सरकार के 4 साल बेमिसाल हैं. सरकार जनता पर समर्पित होकर जनता के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः