हजारीबागः जिले के बरही थाना अंतर्गत करियातपुर सप्ताहिक बाजार के पास जीटी रोड पर सवारी उतार रही एक बस की एक स्वीफ्ट कार से जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में कार सवार को मामूली चोट आई. वहीं, घटना के बाद कार चालक कार में ही बेहोशी की हालत में मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकाल कर उपचार के लिए भेज दिया.
बस कार में टक्कर
सवारी उतार रही एक बस की कार से जोरदार टक्कर हुई. कार में सिर्फ चालक सवार था, जो धनबाद में दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर वापस सासाराम लौट रहा था. कार चालक जहानाबाद निवासी सतेंद्र शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार शर्मा मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक कार में ही बेहोशी की हालत में मिला. मौके पर जन कल्याण समिति करियातपुर के लोग और ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए बनेगा स्ट्रांग सेल, ऑफिशल वेबसाइट की होगी सिक्योरिटी ऑडिट: सीएम
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार में एयर बैग होने की वजह से ड्राइवर बाल-बाल बच गया. वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार का चालक नशे की हालत में था. अस्पताल में जब उसे होश आया तो वह अपनी कार खोजने लगा. मामले की सूचना पर पहुंची बरही थाने की पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.