हजारीबागः बरही अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौपारण, बरही, पदमा और बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न गांव में अवैध रूप से संचालित देसी शराब के खिलाफ झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. मौके पर अवैध रूप से संचालित देसी शराब भाटियों को ध्वस्त किया गया. वहीं, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त और अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया. मौके पर चौपारण में तिलैया कोडरमा निवासी गणेश चंद्रवंशी को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया.
250 लीटर देसी शराब जब्त
बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र में सभी जगह एक साथ अभियान चलाकर सघन रूप से कार्रवाई की गई. अवैध शराब और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल अंतर्गत चौपारण थाना और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 2 हजार लीटर जावा महुआ और 250 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. गिरफ्तार तिलैया कोडरमा निवासी गणेश चंद्रवंशी के खिलाफ उत्पाद विभाग अग्रतर कार्रवाई कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में फंड के अभाव में पुरातात्विक विभाग ने रोकी खुदाई, अब तक मिली हैं कई ऐतिहासिक वस्तुएं
सघन रूप से छापेमारी अभियान
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पदमा ओपी अंतर्गत महकोल जंगल में नदी किनारे अवैध रूप से तीन महुआ शराब भट्ठी और 16 ड्रम जावा महुआ और करीब 120 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. बरकट्ठा थाना अंतर्गत चुगलामो, बरकनगांगो, घसकोडीह और केंदुआ-3 में भी सघन रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान अवैध महुवा शराब की भट्ठी और महुआ का फुला हुआ जावा करीब 4 क्विंटल और शराब बनाने की समाग्री को भी नष्ट किया गया. इस संबंध में बरकट्ठा थाना दैनिकी प्रविष्टि संख्या 11/2020 दिनांक 1.11.2020 अंकित की गई है. इसके साथ ही बताया कि बरही थाना क्षेत्र में भी अभियान चलाया जा रहा है.