हजारीबाग: जिले के चौपारण में व्यवसायी संघ ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है. इस दौरान व्यवसायियों ने एक ऑटो पर लाउस्पीकर बांधकर लोगों को मास्क लगाने और कोरोना से बचाव संबंधित बातों को पूरे बाजार में बताया. साथ ही प्रशासन से सहयोग करने की अपील की. इस संबंद्ध में व्यवसायी ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निबटने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है.
ये भी पढ़ें: रांचीः रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था पर सरकार गंभीर, सीएम सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए ये निर्देश
जब से झारखंड में अनलॉक की प्रक्रिया हुई है, व्यवसायी लापरवाही बरत रहे हैं. इसके कारण कोरोना के शिकार सबसे पहले व्यवसायी ही हो रहे हैं, इसलिए हरेक व्यवसायी को अपनी अपनी दुकान कम से कम 10 दिनो के लिए स्वेक्षा पूर्वक बंद करना चहिए. व्यवसायी संघ के शेखर गुप्ता ,रामप्रवेश सिंह, रिक्की जैन, गणेश सिंह, चन्दन गुप्ता, मो. शकील, प्रियांशु केशरी, हिमांशु सहित कई लोग शामिल थे. हलांकि इसका असर लोगों पर नहीं पड़ता दिखा. लोग अभी भी अपनी अपनी दुकानें खुली रखे हुए हैं.
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
बता दें कि हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है. जिले में स्थित सदर थाना और कोर्रा थाना को सील कर दिया गया है. बुधवार को देर रात आई रिपोर्ट में सदर थाना प्रभारी समेत 34 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. 34 पुलिस कर्मियों में 8 एसआइ शामिल हैं. सदर थाना के 26 जवान संक्रमित हैं. मालूम हो कि चोरी के आरोपित के संक्रमित होने के बाद 100 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया था. दोनों ही थाना वर्तमान में सील हैं. वहीं, जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 389 है. इसमें से 201 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, जिले में 5 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.