हजारीबागः पेलावल थाना अंतर्गत छुड़वा डैम में एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक का शव बाहर निकाल लिया है. युवक पिछले दिनों नहाने के दौरान डूब गया था. डैम में डूबने से 20 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई. घटना बीती शाम की है. मृतक युवक कंचनपुर का निवासी था.
युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद देर शाम से ही युवक को डैम से निकालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन नहीं निकाला जा सका.
इसके बाद एनडीआरएफ की टीम छड़वा डैम पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक के शव को डैम से निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः MGM अस्पताल में दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, 8 मार्च को दर्ज हुआ था मामला
वहीं, घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने आम लोगों से डैम से दूर रहने का आवाह्नन किया है.