हजारीबाग: जिला सूचना भवन में प्रखंड प्रशासन और मुखिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. इसमें डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस के साथ-साथ विधायक उमाशंकर अकेला शामिल हुए. इस दौरान विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सख्त आदेश दिया गया है कि बाइक से एक ही व्यक्ति को चलना है और हेलमेट और मास्क लगाना जरूरी है. इसका उल्लंघन करने वालों की बाइक जब्त करते हुए उस पर मामला दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा बीडीओ और थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि चेकपोस्ट पर बगैर परमिट के एक भी वाहन को प्रवेश नहीं होने दें.
पैदल आ रहे प्रवासियों को वहीं रोककर रखें और वाहन की व्यवस्था कर उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाएं. जो लोग रेड जोन से आ रहे हैं उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना है. ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वालों को होम क्वॉरेंटाइन करना है. इसके लिए गांव में लोगों को जागरूक करना है कि क्वॉरेंटाइन में रहने वालों के साथ कोई भेदभाव नहीं करें. विधायक ने यह भी बताया कि जो लोग सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहेंगे उनके लिए प्रति व्यक्ति 60 रुपये की दर से खाने की व्यवस्था की जाएगी.
इसकी जिम्मेदारी स्थानीय बीडीओ को दी गई है. प्रखंड मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, डॉ. धीरज कुमार के अलावा सभी मुखिया शामिल हुए. इस दौरान डॉ. धीरज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जेनरेटर खराब होने की बात रखी. उस पर अविलंब ठीक करने का आदेश दिया गया. वहीं विधायक ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि इस आपदा की घड़ी में अपने आप सुरक्षित रहें और प्रशासन की मदद करें.