हजारीबाग: कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आएं इसे लेकर अब बीजेपी आम जनता के बीच जाने के लिए योजना बना रही है. बीजेपी कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आम जनता को जागरूक करेगी. इसे लेकर 35 वैक्सीन सेंटर पर हेल्पडेस्क भी बनाया जाएगा. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने की मांग, अभिभावकों ने कहा- घट रहा बच्चों के शिक्षा का स्तर
कोविड वैक्सीनेशन में गति लाने की कोशिश हजारीबाग में की जा रही है. जिले में इन दिनों 35 सेंटरों पर वैक्सीन दी जा रही है. अधिक से अधिक लोग वैक्सीन का लाभ उठा सकें इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेगी. इसे लेकर बीजेपी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अटल भवन में बैठक भी की है. बीजेपी के 26 मंडल में कार्यकर्ता और समाजसेवी लोगों को वैक्सीनेशन की जानकारी देंगे. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर का मुआयना भी किया गया है, वहां कार्य अच्छा चल रहा है, काफी साफ सेंटर रखा गया है, ऐसे में जरूरत है आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होने की, तभी इसका लाभ मिल पाएगा.