हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राज्य कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार से शुरू हो गई. 27 मई को प्रदेश की कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई, 28 मई को प्रदेश कार्यसमति अहम मसलों पर फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें-15 साल बाद हजारीबाग में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 27-28 की मंथन में राज्यसभा उम्मीदवार पर भी होगी चर्चा
हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति 2 दिनों के लिए हजारीबाग में शिफ्ट हो गई है. 27 मई को लगभग 4:00 बजे, प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू हुई. 28 मई को अरण्य विहार होटल में कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई. आज जिला अध्यक्ष, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष के साथ भी बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी अपने आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार करेगी. वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा किसे उम्मीदवार बनाएगी और किसका नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा, इसकी भी चर्चा की जाएगी.