हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक अगर कोई नाम चर्चा में रहा तो वह था मांडू बीजेपी के जयप्रकाश भाई पटेल का, जो पहले जेएमएम से थे, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंका था और बाद में पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. अब जेपी पटेल विधायक तो बन गए हैं, लेकिन उन्हें विपक्ष में बैठना होगा, वहीं, जेपी पटेल ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
जयप्रकाश भाई पटेल हमेशा राजनीतिक मंच से कहते रहे कि बीजेपी सरकार बनी तो मंत्रिमंडल में हमारी जगह निश्चित है, लेकिन वर्तमान 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को विपक्ष में बैठना है, ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल भी विपक्ष में ही रहेंगे.
ये भी देखें- शपथ ग्रहण समारोह में दूर-दूर से पहुंचे समर्थक, कहा- राज्य को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएंगे हेमंत
हेमंत सोरेन और जयप्रकाश भाई पटेल काफी नजदीकी माने जाते थे, लेकिन राजनीतिक द्वेष के कारण जयप्रकाश भाई पटेल ने पार्टी से अलविदा लेते हुए बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में उन्होंने हेमंत सोरेन से उम्मीद जताई है कि वह राज्य को बेहतर तरीके से चलाएंगे और क्षेत्र का विकास भी होगा. जयप्रकाश का कहना है कि अगर हेमंत सोरेन सरकार अच्छा काम करेगी तो हम उसका समर्थन भी करेंगे. अगर उन्होंने गलत फैसला लिया तो हम उसका पुरजोर विरोध भी करेंगे. उन्होंने हजारीबाग से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामना भी दी है.