हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय में बीजेपी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस दौरान दिल्ली से पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में बताया. अब बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.
कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार-2 के एक साल के कार्यकाल में की गई उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने वर्चुअल रैली के माध्यम से पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर में जिस प्रकार नल से पानी सप्लाई होती है, उसी तरह गैस का सप्लाई भी पाइप से करने के लिए झारखंड के हजारीबाग, बोकारो और जमशेदपुर में काम शुरू हुई है.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: स्वामी विवेवानंद स्कूल में किया गया 1001 पौधे का वितरण
इसे लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने हमें आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है. इस तरह की रैली एक बदलता भारत, आत्मनिर्भर भारत को दर्शता है. डिजिटल के माध्यम से बूथस्तर तक के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में भाग लिया और पेट्रोलियम मंत्री के बातों को सुना.