हजारीबाग: जिले के कई संगठनों ने मंगलवार को किसानों के भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया. समर्थकों ने सड़क पर उतर कर लोगों से अपील की कि वो बंद का समर्थन करें और अपना व्यवसाय किसान के नाम पर 1 दिन के लिए बंद रखें.
इस दौरान एसआईडीओ संगठन की महिला नेत्री हाथ में डंडा लेकर लोगों से इस भारत बंद को सफल बनाने की अपील करती नजर आईं. कभी वे जोर से बोलतीं तो कभी लोगों को समझाती नजर आईं. कभी डंडा दिखाती तो कभी गीत भी गाती, ताकि लोगों के उत्साह में कमी न हो. दूसरी ओर झामुमो नेता हाथ में डंडा लेकर मोटरसाइकिल पर सवार नजर आए.
ये भी पढ़ें-भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन, NH-75 जाम
नेताओं ने ली चाय की चुस्की
पूरे बंद में खतियान परिवार के बैनर तले एक आंदोलनकारी सड़क पर सो गया और गले में माला पहन ली. इससे काफी देर तक वह आकर्षण का केंद्र बना रहा. आंदोलनकारियों ने मांग की कि मोदी सरकार कृषि कानून को वापस ले. ठंड काफी होने के कारण हजारीबाग के पूर्व सांसद और सीपीआई के राज्य सचिव भी आंदोलन के दौरान चाय की चुस्की लेते नजर आएं. तापमान गिरने के कारण और ठंड हवा चलने से उन्हें परेशानी हो रही थी. ऐसे में खुद को गर्म करने के लिए उन्होंने चाय की चुस्की भी ली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे भी रहे.