ETV Bharat / state

हजारीबागः BDO ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, 3 बीएलओ मिले अनुपस्थित - हजारीबाग में मतदान केंद्र का निरीक्षण

हजारीबाग में शनिवार को बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन बीएलओ अनुपस्थित पाई गई. तीनों को अगले आदेश तक मानदेय निकासी पर रोक लगा दिया गया है.

polling stations in hazaribag
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:36 AM IST

हजारीबागः जिला में चौपारण मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28-29 नवंबर और 5-6 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया गया है. इसी के तहत शनिवार को सभी बूथ पर बीएलओ को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित काम करना था. इसके लिए प्रखंड के सभी बूथों पर पहले से बीएलओ की नियुक्ति की गई. वहीं बीएलओ को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी के मद्देनजर बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथ संख्या-9 (प्राथमिक विद्यालय नीमा) में बीएलओ क्रांति देवी, बूथ संख्या-10 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहरा) में बीएलओ फूल कुमारी और बूथ संख्या-11 (प्राथमिक विद्यालय हथिंदर) में बीएलओ सरस्वती देवी निरीक्षण के समय अनुपस्थि पाई गईं.

इसे भी पढ़ें- रांची नगर निगम करेगी डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था, निकाला टेंडर

मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण
बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन बीएलओ अनुपस्थित पाई गईं. तीनों को अगले आदेश तक मानदेय निकासी पर रोक लगा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि बूथ संख्या-10 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहरा) में महिलाएं नाम जोड़वाने के लिए खड़ी थीं लेकिन बीएलओ अनुपस्थित रहने के कारण उन लोगों का फार्म जमा नहीं हो सका. निराश होकर महिलाएं वापस घर चली गई. वहीं, बूथ संख्या-12 (मध्य विद्यालय दैहर, पूर्वी भाग), बूथ संख्या-13 (मध्य विद्यालय दैहर, मध्य भाग), बूथ संख्या-14 (मध्य विद्यालय दैहर, पश्चिमी भाग), बूथ संख्या-18 (मध्य विद्यालय झापा), बूथ संख्या-39 (मध्य विद्यालय सिंहपुर, उतरी भाग) और बूथ संख्या-40 (मध्य विद्यालय सिंहपुर, दक्षिणी भाग) का भी निरीक्षण किया गया. इन बुथों पर बीएलओ उपस्थित दिखे.

हजारीबागः जिला में चौपारण मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28-29 नवंबर और 5-6 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया गया है. इसी के तहत शनिवार को सभी बूथ पर बीएलओ को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित काम करना था. इसके लिए प्रखंड के सभी बूथों पर पहले से बीएलओ की नियुक्ति की गई. वहीं बीएलओ को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी के मद्देनजर बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथ संख्या-9 (प्राथमिक विद्यालय नीमा) में बीएलओ क्रांति देवी, बूथ संख्या-10 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहरा) में बीएलओ फूल कुमारी और बूथ संख्या-11 (प्राथमिक विद्यालय हथिंदर) में बीएलओ सरस्वती देवी निरीक्षण के समय अनुपस्थि पाई गईं.

इसे भी पढ़ें- रांची नगर निगम करेगी डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था, निकाला टेंडर

मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण
बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन बीएलओ अनुपस्थित पाई गईं. तीनों को अगले आदेश तक मानदेय निकासी पर रोक लगा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि बूथ संख्या-10 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहरा) में महिलाएं नाम जोड़वाने के लिए खड़ी थीं लेकिन बीएलओ अनुपस्थित रहने के कारण उन लोगों का फार्म जमा नहीं हो सका. निराश होकर महिलाएं वापस घर चली गई. वहीं, बूथ संख्या-12 (मध्य विद्यालय दैहर, पूर्वी भाग), बूथ संख्या-13 (मध्य विद्यालय दैहर, मध्य भाग), बूथ संख्या-14 (मध्य विद्यालय दैहर, पश्चिमी भाग), बूथ संख्या-18 (मध्य विद्यालय झापा), बूथ संख्या-39 (मध्य विद्यालय सिंहपुर, उतरी भाग) और बूथ संख्या-40 (मध्य विद्यालय सिंहपुर, दक्षिणी भाग) का भी निरीक्षण किया गया. इन बुथों पर बीएलओ उपस्थित दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.