हजारीबाग: जिले के बरही थाना को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. बरही थाना का कामकाज बरही अनुमंडल कार्यालय से संचालित होगा. इसको लेकर जिला मुख्यालय से पुलिस पदाधिकारी भी बुलाए गए हैं. वहीं, थाना के गेट के पास प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा दिया गया है. इस संबंध में बरही एसडीओ कुमार ताराचंद नें बताया कि तीन दिन पहले बरही थाना के एक मामले में फरार चल रहा नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी की जब स्वास्थ्य जांच कराई गई तो उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: झारखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, कोविड-19 ने औद्योगिक रफ्तार की तोड़ी कमर
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही थाने में खलबली मच गई और थाना प्रभारी के द्वारा सबसे पहले थाने को सेनेटाइज कराया गया, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए थाना को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सबों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. कोरोना के नियम के तहत 6 दिन बाद सभी का सैंपल लिया जाएगा और टेस्ट कराया जाएगा. इतने दिनों तक बरही थाने का कामकाज बरही अनुमंडल कार्यालय से संचालित होगा. इसको लेकर जिला मुख्यालय से पुलिस पदाधिकारी भी बुलाए गए हैं.
26 जून को मिले थे पांच कोरोना पॉजिटिव
26 जून को हजारीबाग में पांच कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. विष्णुगढ़ प्रखंड के एक ही गांव में 5 युवकों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह सभी युवक उत्तर प्रदेश से हजारीबाग लौटे थे. वहीं, 25 जून को पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसी दिन 4 और नए मामले सामने आए थे. चारों दिल्ली और मुंबई से लौटे थे. वहीं, 23 जून को तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, 22 जून को चार कोरोना के मामले सामने आए थे. हजारीबाग में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की 18 जून को मौत हो गई थी. बता दें कि जिले में शनिवार को कुल 13 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. अब तक जिले में 135 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 51 लोगों का इलाज चल रहा है. दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. हजारीबाग में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 188 हो गई है.