हजारीबागः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर हजारीबाग में मतगणना का कार्य जारी है. हजारीबाग के चलकुशा, पदमा, बरही, बरकट्ठा और चौपारण प्रखंड में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती सुबह 7:00 बजे से ही जारी है. धीरे-धीरे अब चुनाव परिणाम भी सामने आ रहा हैं. हजारीबाग के चोरदाहा पंचायत से अर्चना हेंब्रम विजयी घोषित हुई हैं, जो इस वर्ष जेपीएससी मेंस की परीक्षा दी थी.
इसे भी पढ़ें- PANCHAYAT ELECTION COUNTING LIVE UPDATES: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति यह आज हजारीबाग में चरितार्थ हो रहा है. चोरदाहा पंचायत से अर्चना हेंब्रम विजयी घोषित हुई हैं. अर्चना हेंब्रम जेपीएससी परीक्षा की मेंस की परीक्षा लिखीं है. इस कारण आज उन्हें उनके क्षेत्र के वोटरों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है. अर्चना हेंब्रम 84 वोट से विजय हुई हैं. विजयी होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
अर्चना कहता हैं कि महिला सशक्तिकरण पर काम करना बहुत जरूरी है. क्षेत्र में अभी भी विकास की किरण नहीं पहुंची है. अर्चना ने जोर दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस पर काम करना बेहद जरूरी है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर आपने क्यों प्रतियोगिता परीक्षा छोड़कर राजनीति में आने की सोची. इसके जवाब में उनका कहना है कि प्रशासनिक सेवा के जरिए समाज सेवा करना है और राजनीति करने का उद्देश्य भी समाज सेवा ही है, इसी कारण उन्होंने राजनीति का रास्ता चुना. जिस तरह से युवा चुनाव में विजय हो रहे हैं यह परिवर्तन दर्शा रहा है. अब देखने वाली बात होगी आम जनता जिस उम्मीद से उन्हें जीत दिलाई है वह अर्चना पूरा कर पाती है या नहीं.