हजारीबाग: कोरोना प्रकोप के कारण पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र बंद है. जो 1 अप्रैल से खुल जाएंगे. अब 3 साल से लेकर 6 साल तक के नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र के खोलने को लेकर सरकार के ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी करने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और संचालिका अपने काम को लेकर सक्रिय नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी का बदल रहा कायाकल्प, प्री-नर्सरी स्कूल की तर्ज पर बच्चे पढ़ेंगे सिलेबस
केंद्र खोलने से पहले आंगनबाड़ी केंद्र की साफ-सफाई, सभी बर्तनों और उपकरणों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है. वहीं केंद्र के बाहरी और भीतरी हिस्से को संक्रमण मुक्त करने के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव, केंद्र में सामग्री साबुन, सेनेटाइजर, तौलिया, मास्क, बच्चों की उपस्थिति के लिए रोस्टर का निर्माण किया जाना है, साथ ही साथ अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक कर पूरी जानकारी भी साझा करना है. केंद्र पर किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश पर रोक रहेगा. केंद्र के संचालन के पहले सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोविड-19 का टीकाकरण भी करवाना होगा.
बच्चों के घरों तक पहुंचाया जा रहा राशन
एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वैक्सीनशन चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. देश के सभी राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में एक साल से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने की सरकार ने निर्देश दे दिया है. फिलहाल बच्चों को राशन उनके घरों तक जिला प्रशासन के ओर से पहुंचाया जा रहा है.