हजारीबाग: जिला में इन दिनों शतरंज खेल के महारथियों का महाकुंभ लगा है. जहां देशभर के 226 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 6 साल से लेकर 72 साल के उम्र के शतरंज खिलाड़ी सह और मात को लेकर विषाद बिछाए हुए हैं. 22 जून से आयोजित चार दिवसीय प्रथम ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आज, रविवार को समापन हो जाएगा. तीन लाख रुपए के इस इनामी प्रतियोगिता में 30 विजेता को नगद राशि व ट्राफी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: देहरादून की सभ्यता-संस्कृति समझेंगे गिरिडीह के आदिवासी युवा, प्रतियोगिता में भी होंगे शामिल
झारखंड में पहली बार ऐसा आयोजन: झारखंड में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को रैंकिग से नवाजा जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय आबिटर दीपक कुमार के नेतृत्व में किया गया है. जमशेदपुर से आए 7 वर्षीय खिलाड़ी विक्रांत सिंह भी इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि झारखंड में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है और वे इसे लेकर काफी रोमांचित है. खिलाड़ी कार्तिक चंद्र भी बताते हैं कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होना बड़ी बात है. हम लोगों को इससे रेटिंग मिलेगा और इसका लाभ भविष्य में देखने को मिलेगा. उनका कहना है कि ऐसे खेल से अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म तैयार होता है.
देश के कोने-कोने से हजारीबाग पहुंचे खिलाड़ी: आयोजक भी बताते हैं कि हजारीबाग में देश के कोने-कोने से खिलाड़ी पहुंचे हैं. यह एक तरह का महाकुंभ है जो खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है. शतरंज एक बेहतरीन खेल है. इस खेल के जरिए खिलाड़ी अच्छे प्लेटफार्म की तलाश करते हैं. कार्यक्रम में 7 साल के बच्चे 70 साल के रिटायर्ड पदाधिकारियों के साथ दिमागी खेल मैं अपना जौहर दिखा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को पहचान देगा.