हजारीबाग: जिला के चौपारण में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजप्टा) की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक इशो सिंह, डॉ. बालेश्वर राम, अजप्टा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दास सहित कई गणमान्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील
समारोह को संबोधित करते हुए सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने कहा कि शिक्षक बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं. वो उनके मार्ग दर्शक होते हैं, इसलिए शिक्षक पद ही सम्मानित है. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की है. संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों को तनाव मुक्त होने का मौका मिलता है. वनभोज के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भी किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम, सड़क पर उतरे झामुमो और राजद कार्यकर्ता
प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
वनभोज के मौके पर सेवानिवृत्त हुए चौपारण भाग-2 के बीईईओ श्रीकृष्ण मेहता, सेवानिवृत्त शिक्षिका कुंती देवी (उमवि सिंघरावां), राजु कुमार (प्रा.वि.अहरी), देवेंद्रनाथ प्रसाद (मवि पांडेयबारा) और शिक्षक पद से जेपीएससी योजना सेवा में चयनित अनुप कुमार को शॉल देकर विदाई दी गई. वहीं 2016 बैच के शिक्षकों ने 5 वर्षों की अटूट सेवा पूर्ण करने पर संघ की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 2021 में पदस्थापित शिक्षकों को स्वागत करते हुए उन्हें संघ की सदस्यता प्रदान की. मौके पर जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए संघ के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.