हजारीबाग: जिले में आगामी 20 फरवरी को ट्रैक्टर रैली का आयोजन कांग्रेस करने जा रही है. ऐसे में तैयारी का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री देर रात हजारीबाग पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की.
बादल पत्रलेख कृषि मंत्री झारखंड सरकार
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह रैली देश भर में चर्चा का विषय बनने जा रही है. हम लोग पूरी ताकत के साथ कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इसमें भारी संख्या में किसानों की उपस्थिति रहेगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हम लोग विगत कई दिनों से 4 जिले हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और हजारीबाग के विभिन्न गांव में चौपाल लगाकर किसानों को कृषि कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि यह कानून किसानों पर थोपा गया है. इसका परिणाम भविष्य में बेहद खराब होने वाला है .उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से आंदोलनकारियों का उपहास सदन में उड़ाया है, यह असंवेदनशील इंसान का परिचायक है. उन्हें इस बात को लेकर भी किसानों से माफी मांगने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम में विभिन्न कृषि संगठन के पदाधिकारी और केंद्रीय स्तर के कांग्रेस नेता के उपस्थित होने की बात कही जा रही है. मुख्य रूप से आरपीएन सिंह, झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव और कई विधायक भी हिस्सा लेंगे.