हजारीबाग: जिले के बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, बरही एसडीपीओ मनीष कुमार, पदमा सीओ चंदन प्रसाद और पदमा ओपी प्रभारी मो. इसरार ने गुप्त सूचना पर पिंडारकोंन पंचायत के समीप बहती पिंकी नदी किनारे बने अवैध बालू यार्ड पर छापा मारा है. यहां प्रशासन ने दो हाइवा, एक जेसीबी मशीन और एक बाइक को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पदमा थाना परिसर में पदमा थाना प्रभारी और पदमा बीडीओ चंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पदमा सीओ के आवेदन पर कई धाराओं के तहत दो हाइवा एक जेसीबी मशीन, एक बाइक समेत नौ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें तीन को गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजा गया. गिरफ्तार लोगों में राजकुमार मेहता तिलेडीह, राहुल कुमार मेहता पदमा और संजय कुमार मेहता सभी थाना पदमा निवासी हैं. इधर, प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. देखने वाली बात ये होगी कि इस कार्रवाई के बाद बालू माफिया आने वाले समय में फिर सक्रिय होते हैं या पुलिस की कार्रवाई से अवैध धंधों पर लगाम लगती है. फिलहाल प्रशासन द्वारा ऐसे धंधों पर कड़ी करवाई करने की बात कही गई है.